जलालपुर: मगुराडीला गांव में ट्राली से कुचले व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत
रविवार को 5:00 बजे खड़ी ट्राली के लुढ़क कर चल पड़ने के कारण उस की चपेट में आये एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना रविवार की कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के मगुराडीला गांव के शेखवलिया मजरे की है। शेखवलिया गांव निवासी लालसा प्रसाद गौतम 50 वर्ष घर के ही करीब बिना ट्रैक्टर की खड़ी ट्राली के करीब बैठे थे।