मझोली: बचाया रोड निवासी युवक से फुटकर पैसों को लेकर मारपीट, मझौली पुलिस ने मामला दर्ज किया
मझौली थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने रविवार दोपहर 3 बजे बताएं कि आशीष चौधरी निवासी वार्ड नंबर 7 रोड मझौली ने रिपोर्ट लिखाई की उसे और धर्मेंद्र चौहान से मझौली के सल्लू साहू ने गाड़ी की कटिया लोड करने के लिए कहा था गाड़ी की कटियां लोड करने के डेढ़ सौ रुपए मिले। लेकिन फुटकर ना होने के कारण उसने धर्मेंद्र को पैसे नहीं दिए जिसके चलते उसके साथ जमकर मारपीट की।