जरीडीह: बाराडीह पंचायत के बाराडीह में लगा 63 KVA का नया ट्रांसफार्मर
Jaridih, Bokaro | Oct 17, 2025 जरीडीह प्रखण्ड अंतर्गत बाराडीह पंचायत के ग्राम बाराडीह में आज 63 KVA का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। यह कार्य माननीय विधायक बेरमो श्री कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) जी के सौजन्य से एवं बिजली विभाग, जैनामोड़ के सहयोग से पूरा हुआ।