जावरा: जावरा अदालत ने मारपीट कर हड्डी तोड़ने वाले आरोपी को 2 साल 6 महीने की जेल और ₹800 का जुर्माना लगाया
Jaora, Ratlam | Oct 16, 2025 जावरा न्यायालय से गुरुवार दिनांक 16 अक्टूबर को समय 4:26 बजे मिली प्रेस नोट के मुताबिक न्यायालय में विचाराधिन मामला जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमान दीपक कनेरिया की अदालत ने यह फैसला सुनाया अभियुक्त एजाजखां मेवाती उम्र 35 वर्ष निवासी पिपलोदा पर आरोपथा की उसने फरियादी के अंकल के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और पैर की हड्डी तोड़ दीथी।