गुमला: ललित उरांव बस स्टैंड व बस डिपो दोनों जगह से खुलेंगी बसें, चौथे दिन हड़ताल समाप्त
Gumla, Gumla | Nov 3, 2025 बस ऑनर की मांग पर सहमति नहीं,फिर भी नियमित होगा बसों का आज से परिचालन।बस ऑनर की मांग पर फैसला नहीं हुआ और डीसी के निर्देश पर ही अभी बसों का संचालन किए जाने की बात पर मोहर लगी।लोहरदगा रूट की बसें लोहरदगा रोड बस डिपो से ही खुलेंगी।बस ऑनर के अध्यक्ष शिव सोनी ने कहा कि डीसी के निर्देश पर प्रशासन की तीन सदस्यीय टीम बनी है।जिनके आश्वासन पर हड़ताल वापस लिया गया।