मखदुमपुर: धनतेरस पर मखदुमपुर में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, बाजारों में रही चहल-पहल
शनिवार के दिन 2 बजे धनतेरस के पावन अवसर पर मखदुमपुर प्रखंड के विभिन्न बाजारों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। सुबह से ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और देर शाम तक बाजारों में रौनक बनी रही। मखदुमपुर बाजार, टेहटा बाजार, विष्णुगंज, नवाबगंज और कचनामा बाजार समेत छोटे-छोटे बाजारों में खरीदारी की भीड़ लगी रही ।