गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया: RPF टीम ने ट्रेन से 300 किग्रा अवैध लकड़ी जब्त की, वन विभाग को सौंपा
गया रेलवे जंक्शन पर RPF की टीम ने ट्रेन में अवैध तरीके से ढुलाई की जा रही है अवैध लकड़ी को जब्त किया है। RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बुधवार की शाम 5 बजे बताया कि आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में अवैध रूप से जलावन के लिए सुखी लकड़ी का परिवहन किए जा रही लकड़ी को जब्त किया है।जब्त लकड़ी का वजन 300 किलोग्राम है जिसका अनुमानित मूल्य 5000 रुपए आंका गया है।