मेदिनीनगर (डालटनगंज): हरिहरगंज में रास्ता विवाद में हुई जसमुद्दीन की हत्या, एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पड़ोसी समेत दो फरार
हरिहरगंज के सतगांवा के जसमुद्दीन अंसारी की हत्या चार फीट रास्ता विवाद में हुई थी। हत्या में शामिल एक आरोपी तरहसी के गुरहा के रहने वाले अब्दुल रमजान को हरिहरगंज से रविवार को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी समेत दो फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। हत्या का सौदा डेढ लाख में तय हुआ था। घटना में इस्तेमाल कटार, मोबाइल बरामद हुआ है।