बस्सी: श्याम बाबा का सजा दरबार अलौकिक श्रंगार से सजी झांकी, छपन प्रकार का भोग लगाया गया
Bassi, Jaipur | Oct 12, 2025 12 अक्टूबर दिन रविवार रात 8:30 बजे एक श्याम बाबा श्याम के नाम कलाकारों द्वारा रंगारंग भजनों का किया कार्यक्रम श्रद्धालु ने दिखाया उत्स बस्सी क्षेत्र स्थित अनाज मंडी के पास राम मंदिर में श्याम सेवा समिति बस्सी के तत्वाधान में आयोजित रविवार देर रात श्याम इच्छा तक आए हुए कलाकार द्वारा श्याम बाबा के दरबार में रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया गया ।