करौं: पथरोल पुलिस ने नकली लॉटरी गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो ठेला मजदूर गिरफ्तार, अन्य फरार
Karon, Deoghar | Sep 20, 2025 पथरोल पुलिस ने मधुपुर के फतेहपुर आफताब आलम के मकान मे नकली लॉटरी टिकट छापने और बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।इस मामले में दो ठेला मजदूरों सिरसिया गांव निवासी जलालुद्दीन शेख और ताजिम शेख को गिरफ्तार कर शनिवार को दोपहर 1:00 मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में प्रस्तुत के पश्चात जेल भेज दिया गया है।