मुशहरी: भगवानपुर में ट्रेन से कटकर दो सगी बहनों की मौत
मुजफ्फरपुर जिले में दो सगी बहनों की चलती ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों के शव पटरी के किनारे मिले..मृतक बैंक में पीओ के पोस्ट पर थी..भगवानपुर ओवरब्रिज के पास की घटना है। सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई..लोगो ने पुलिस को सूचना दिया..मौके पर जीआरपी और सदर थाना की पुलिस पहुचकर छानबीन की..दोनों बहनें दानापुर, शांति नगर मुहल्ले की रहने वाली थी.बड़ी