विद्यापति नगर: बढ़ौना में रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव, ट्रेन से गिरने की आशंका
विद्यापतिनगर। हाजीपुर-बरौनी रेल खण्ड के गुमती नंबर 12 व 13 के मध्य बढ़ौना गांव समीप में शुक्रवार सुबह रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। ग्रामीणों ने सबसे पहले युवक का शव ट्रैक के पास देखा। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी विद्यापतिनगर थाने को दी।