जयसिंहपुर: बरौसा में लोकाधिकार सेवा समिति द्वारा 4618 लाभार्थियों का मुफ्त नेत्र परीक्षण किया गया, दिया गया निशुल्क चश्मा
बरौसा चौराहे के कमला हॉस्पिटल पर लोकाधिकार सेवा समिति द्वारा कुल 4618 लाभार्थियों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया ,इसी दौरान सभी को चश्मा भी वितरण किया गया यह कार्यक्रम शुक्रवार को शाम लगभग 4:00 बजे संपन्न किया गया ,सभी अतिथियों को आए हुए ब्लॉक प्रमुख राहुल चंद्रशेखर शुक्ला व प्रभाकर शुक्ला ने अंग वस्त्र देते हुए स्मृति चिन्ह के साथ ,,सम्मानित किया