रफीगंज: रफीगंज थाना अंतर्गत जाखीम गांव से किसान के दरवाजे से चोरी हुआ ट्रैक्टर झारखंड से बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
रफीगंज थाना अंतर्गत जाखीम गांव से किसान के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर और रोटावेटर चोरी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी किए गए वाहन को झारखंड के हंटरगंज से बरामद करते हुए इस गिरोह में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार संध्या 5:00बजे प्रशिक्षु DSP ने बताया कि 24 नवंबर की रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।