ग्वालियर गिर्द: तानसेन की जन्मस्थली बेहट में लापरवाही, प्रतिमा का मुंह तारों से बंधा, वीडियो वायरल
ग्वालियर में संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां संगीत की आत्मा बसती है, वहीं अब लापरवाही और गंदगी ने डेरा डाल लिया है। तानसेन की प्रतिमा का मुंह तारों से बंधा हुआ है और आसपास गंदगी का अंबार लगा है। उनकी जन्मस्थली की यह हालत देखकर लोग आक्रोशित हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।