बरेली: कैनविज कंपनी पर 19 लाख की ठगी का आरोप, रिश्तेदारों पर धमकाने और रकम हड़पने का मामला, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत
थाना बारादरी क्षेत्र के अजय कुमार मौर्य ने अपने रिश्तेदारों पर करीब 19 लाख रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि “कैनविज़” कंपनी के नाम पर विभिन्न किश्तों में रकम हड़पी गई और ढाई लाख रुपये से Hyundai Venue लोन पर निकाली गई। अजय ने एसएसपी से सुरक्षा और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।