भोगांव: नवीगंज में भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने पैदल मार्च कर जीएसटी के नए प्रावधानों से होने वाले लाभों पर चर्चा की
केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी दरों में कटौती को लेकर भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने नवीगंज में पैदल मार्च कर दुकानदारों व व्यापारियों को जागरूक किया। विधायक ने कहा कि नई दरों से हर वर्ग को राहत मिलेगी है और जनता का आर्थिक बोझ कम होगा। सरकार व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है ताकि व्यापारी और ग्राहक दोनों लाभान्वित हो सके।