किशनगंज: रानीबड़ौद मुक्तिधाम की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जानकारी शनिवार दोपहर 1 बजे मिली किशनगंज में रानीबड़ौद स्थित मुक्तिधाम में टीनशेड और सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश कुमार रावत को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि मुक्तिधाम का रास्ता कच्चा है और बारिश में पानी भर जाता है, जिससे अंतिम संस्कार के समय परेशानी होती है। टीनशेड नहीं होने से बारिश में और भी मुश्किलें बढ़ जाती हैं।