खगड़िया: भदास में मारपीट में घायल वृद्ध की तीन महीने बाद मौत
गंगौर थाना क्षेत्र के भदास गांव में लगभग तीन माह पूर्व हुए मारपीट की घटना में जख्मी वृद्ध की रविवार को दिन केचार बजे मौत हो गई। मृतक वृद्ध की पहचान रामचंद्र साह के रूप में की गईहै। इधर मृतक के पुत्र रंजीत कुमार ने बताया कि वे लोग घर में नहीं थे। इसी बीच घर घुसकर गांव के ही एक युवक ने उनके मां व पिता के साथ बेरहमी से हमला कर दिया था। जिसमें दोनों गंभीर रूप से