राजसमंद: राजसमंद में मातृकुंडिया बांध के गेट नहीं खुले, खेत बने तालाब, किसानों का धरना लगातार जारी
मातृकुंडिया बांध डूब क्षेत्र के प्रभावित करीब एक दर्जन गांवों के किसान पिछले 18 दिनों से बांध के गेट खोलने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक सिंचाई विभाग ने गेट नहीं खोले हैं। किसानों का कहना है कि गेट बंद रहने से खेतों में पानी भरने लगा है और फसलें खराब हो रही हैं।