कन्नौज: धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, बच्चा वेद नहीं पढ़ेगा तो वह जावेद और नावेद बनेगा, AIMIM जिलाध्यक्ष ने किया पलटवार
कन्नौज AIMIM के जिला अध्यक्ष इशरत खान के द्वारा ओबीसी की पार्टी मुस्लिमों के हित की बात का दावा करती,उनको लेकर क्या पार्टी रणनीति ओर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के बयान आपका बच्चा वैध नहीं पड़ेगा तो वह जावेद और नावेद बनेगा को लेकर जिला अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि किसने रोका यह देश सुनहरी चिड़िया के नाम से जाना जाता था,यह राष्ट्र में सभी को अनुमति है।