आमला: बीसखान गांव में गन्ना बाड़ी में लगी आग, अफरा-तफरी मची, तीन एकड़ फसल जलकर खाक
Amla, Betul | Nov 7, 2025 आमला तहसील में 7 नवम्बर को 1 बजे करीब बीसखान गांव में तीन एकड़ की गन्ना बाड़ी की फ़सल में अचानक आग लग गई है। आग लगने पर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई थी. फ़सल जलकर खाक हो गई है। पीड़ित किसान बंशी लाल पवार ने बताया की अज्ञात कारणों से तीन एकड़ की गन्ना बाड़ी में अचानक आग लग गई है। बड़ा नुकसान हुआ है. प्रशासन ने मुआवाज की गुहार लगाई है।संबधित पटवारी को सुचना दी है।