दमोह: दमोह हाईवे पर कंटेनर पलटा, दो मवेशियों की मौत, कार व बाइक क्षतिग्रस्त, हड़कंप
दमोह जिले के सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे पर तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। हाईवे क्रमांक 15 पर विद्यानगर बस्ती के पास एक कंटेनर अनियंत्रित होकर नाली में पलट गया। इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़े दो आवारा मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो कार और दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं।