परबत्ता: बाबूलाल शौर्य को परबत्ता विधानसभा से लोजपा का टिकट मिला, सिंबल लेकर पहुंचने पर हुआ स्वागत
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग निवासी बाबू लाल शौर्य को एनडीए समर्थित लोजपा से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी का सिंबल लेने के बाद गुरुवार की शाम छह बजे वे परबत्ता प्रखंड पहुंचे। इस दौरान उनका जगह जगह स्वागत किया गया। उनके समर्थकों ने उनके स्वागत में नारेबाजी किया। बता दें कि वर्ष 2020 में भी बाबू लाल शौर्य लोजपा से उम्मीदवार थे। लेकिन उस वक्त लोजपा