कुक्षी: कुक्षी में श्यामलाल बनकर रह रहे हुजूर खां की जांच के लिए राजस्थान पुलिस पहुंची, धर्म छिपाने वालों की जांच जारी
Kukshi, Dhar | Sep 16, 2025 राजस्थान पहुंची कुक्षी पुलिस,राजस्थान का हूजूर खां कुक्षी में पिछले 12 साल से श्यामलाल बन कर हलवाई का काम कर मिठाई बना रहा था धर्म छिपाकर अपनी पहचान छिपाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कुक्षी पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस की जांच जारी है बिते दिन सोमवार को मामले की जांच को लेकर पुलिस को 4 दिनों की रिमांड न्यायालय से मिली थी