लक्सर: लक्सर नशीली दवाओं के कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है, पुलिस ने बीते एक माह में पकड़े 7 मामले
लक्सर नशीली दवाइयों के व्यापार का केंद्र बन गया है। पिछले 3-4 महीने में लक्सर की पुलिस ने जिस तादाद में नशे के लिए प्रयोग होने वाली दवाएं पकड़ी हैं, उनसे यह साफ दिख रहा है। यह तादाद जिले के बाकी थाने, कोतवालियों की तुलना में भी काफी ज्यादा है। इनके अलावा ड्रग विभाग ने जो कार्रवाई की है, वो अलग है।मेडिकल स्टोरों पर कई ऐसे कैप्सूल, टेबलेट, सीरप व इंजेक्शन होत