पीरी बाजार थाना की पुलिस ने सोमवार अपराह्न 12:50 बजे पीले बाजार थाना से नक्सली विनोद कोड़ा उर्फ बिनो कोड़ा को पीरी बाजार थाना कांड संख्या 133 /21 मामले में पीरी बाजार थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा है. एक दिन पूर्व रविवार को मुंगेर जिला के खड़गपुर में DGP विनय कुमार के समक्ष 3 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया था. इनमें विनोद कोड़ा भी शामिल था.