बड़गांव: सलूंबर में बड़ा हादसा टला, देवगांव के पास ट्रेलर पुल के नीचे गिरा, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान
उदयपुर जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र में देवगांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया। हादसे के दौरान चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।