मिल एरिया थाना क्षेत्र से गायब हुए मासूम भाई-बहन को पहुरावां गांव के पास एक व्यक्ति ने बरामद कर पुलिस को किया सुपुर्द
Raebareli, Raebareli | Jan 18, 2026
18 जनवरी रविवार शाम 4 बजे मिल एरिया थाना क्षेत्र से रविवार सुबह गुम हुए मासूम भाई बहन बछरावां थाना क्षेत्र के पहुरावा गांव के पास एक व्यक्ति को मिल गए, जिसने पूछताछ करने के बाद बछरावां पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। बछरावां पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द करने की प्रक्रिया की जा रही है। मायूस परिजनों में खुशी की लहर देखी गई। दोनों मासूम साइकि