ऊंचाहार: महिमापुर होरेंसा सम्पर्क मार्ग के डामरीकरण व नवीनीकरण का कार्य शुरू, जि.पं. सदस्य ने किया पूजन-अर्चन
ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला महिमापुर होरेंसा सम्पर्क मार्ग जर्जर हो गया था।जिससे राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता के सहयोग से सोमवार को मार्ग के नवीनीकरण व डामरीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है।जिला पंचायत सदस्य ने पूजन अर्चन कर कार्य शुरू करवाया है।लोगों में इस बात की खुशी है।