गया टाउन सीडी ब्लॉक: मां-पिता की डांट से नाबालिग लड़की घर से भागकर दिल्ली जाने के लिए गयाजी जंक्शन पहुंची, RPF ने चाइल्डलाइन को सौंपा
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिग लड़की को चाइल्ड हेल्प लाइन को किया गया सुपुर्द। इसकी जानकारी आज दिनांक-08 अक्टूबर बुधवार की दोपहर 3.45 में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने देते हुए बताया।