हसनगंज: उन्नाव SP जयप्रकाश सिंह ने थाना हसनगंज का किया औचक निरीक्षण, पुलिस में मचा हड़कंप, हसनगंज सीओ रहे मौजूद
उन्नाव के SP जयप्रकाश सिंह के द्वारा लगातार उन्नाव जनपद कानून व्यवस्था को लेकर अलर्ट दिखाई दे रहे हैं,थाना हसनगंज का SP जयप्रकाश सिंह ने औचक निरीक्षण किया है जिसके बाद थाना हसनगंज पुलिस में हड़कंप मच गया और हसनगंज सीओ मौजूद रहे,वहीं उन्नाव SP जयप्रकाश सिंह के द्वारा थाना परिसर, थाना कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क आदि को चेक किया