थाना सरवई में विगत माह नवंबर में दर्ज गुम बालिका की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को गुजरात राज्य के सूरत जिले से तलाश कर सकुशल दस्तयाब कर लिया है। मामले में विधिवत कानूनी कार्यवाही जारी है। यह जानकारी सोमवार की शाम करीब 4 बजे प्राप्त हुई है।