रीठी: रीठी पुलिस ने विक्षिप्त युवक की हत्या में शामिल 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Rithi, Katni | Sep 26, 2025 रीठी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही विक्षिप्त युवक की मृत्यु कारित करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे अधीक्षक के निर्देश पर की गई सख्त कार्यवाही मृतक बारेलाल यादव का शव उसके घर के पीछे मिला था। सूचना पर थाना रीठी में मर्ग क्र. 48/25 धारा 194 BNSS पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। शव का पंचनामा कर सीएससी रीठी में पोस्टमार्टम कराया गया।