गावां: दिवाली पर उमड़ी खरीदारों की भीड़, लगा जाम
Gawan, Giridih | Oct 20, 2025 गावां प्रखंड अंतर्गत गावां बाजार, माल्डा बाजार और पिहरा बाजार में दीवाली को ले सोमवार की सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां, पटाखे और पूजन सामग्रियों की जम कर खरीदारी की।इस दौरान बाजार में जाम की स्थिति भी बनी रही है।