गड़हनी: गड़हनी में नवरात्रि के पहले दिन मां शैल पुत्री की आरती में जुटे सैकड़ों श्रद्धालु
नवरात्रि के पहला दिन गड़हनी पुरानी बाजार स्थित पंडाल के सोमवार के शाम 7 बजे मां शैल पुत्री के आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जुट कर आरती किया। आरती के बाद सभी भक्तों ने मां दुर्गा के चरणों में पूजा कर दुआ किया। वहीं आज से प्रखंड के सभी पंडालों के चहल पहल दिखने लगेगा। क्यों कि सभी पंडालों में आज कलश स्थापना कर पूजा पाठ किया गया।