रोसड़ा कबीर मठ लक्ष्मीपुर बगीचा के भूमि को बचाने के लिए रोसड़ा वासी से मठ के महंथ ने लगाई गुहार। महंत दीप नारायण दास ने बताया कि रोसड़ा मठ की भूमि को अंचल अधिकारी के द्वारा गलत ढंग से परिमार्जन कर रसीद काट दिया गया है। धार्मिक न्यास बोर्ड की भूमि का गलत ढंग से रसीद काटने का मामला प्रकाश में आया है