जवाली: जवाली में एक पत्रकार को ₹10 की खबर पर कमेंट करना एक युवा नेता को पड़ा महंगा, पत्रकार ने पुलिस में दी रिपोर्ट
Jawali, Kangra | Oct 23, 2025 उपमंडल मुख्यालय जवाली के एक पत्रकार को दस रु क़ी खबर का कमेंट करना एक युवा नेता को महंगा पड़ गया है. पत्रकार नी इसकी लिखित शिकायत पुलिस से कर दी है. इसी बिषय पर गुरुवार दोपहर बाद करीब एक बजे उक्त पत्रकार ने बताया उसने बीते दिन एक पार्टी के कार्यक्रम दोरान निकाली गईं बाईक रैली में यातायात नियमों क़ी उडी धज्जियाँ के शीर्षक से एक खबर लगाई थी.