सिकटी: कौआकोह पंचायत के नवटोली बेलवाड़ी में करंट की चपेट में आने से 3 वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मातम
Sikti, Araria | Sep 25, 2025 सिकटी प्रखंड के कौआकोह पंचायत के नवटोली बेलवाड़ी में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। करंट लगने से 3 साल के मासूम ऋषभ कुमार की मौत हो गई। मृतक मतनया गांव निवासी भिखंन यादव का बेटा था, जो इन दिनों अपने नानी के घर नवटोली बेलवाड़ी आया हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ घर के बेड पर सोया हुआ था। अचानक नींद खुलने के बाद वह उठा और पास में चल रहे फराठा पंखे को छू लिय