चिनिया: चिनियां में फिर दिखा जंगली हाथी, खेतों में मचाई तबाही, वन विभाग ने चार गांवों में जारी किया रेड अलर्ट
Chinia, Garhwa | Oct 23, 2025 चिनियां मुख्यालय में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीआज गुरुवार की देर शाम करीब 6 बजे एक अकेला जंगली हाथी चिनियां गांव के किनारे जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ पहुंचा। हाथी ने खेतों में घुसकर किसानों की धान की फसलों को रौंद डाला, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार..