माकड़ोन: गांव कापेली में मजदूरों से भरी पिकअप गांव टुकराल के पास खाई में गिरी, 32 घायल
Makdon, Ujjain | Sep 21, 2025 रविवार दोपहर 3:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि माकड़ौन के समीप ग्राम टुकराल में शनिवार रविवार की मध्यरात्रि,32 मजदूरो को लेकर आ रहा पिक अप वाहन पलट गया। हादसे में सभी मजदूर घायल हुए हैं, इनमें से 15 मजदूर गंभीर घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के बाजना गांव से 32 मजदूर सोयाबीन काटने आ रहे थे