चरपोखरी: पीरो व चरपोखरी में मतदान केंद्र में गंदगी देख पर्यवेक्षक एस. मधुमति भड़कीं, सफाई में लापरवाही पर जताई नाराजगी
विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान के दौरान पर्यवेक्षक एस. मधुमति ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस क्रम में जब वह दोपहर 3 बजे के करीब मतदान केंद्र संख्या 19 पहुंचीं तो परिसर के अंदर फैली गंदगी और कचरा देख भड़क उठीं। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई तथा तुरंत सफाई कराने का निर्देश दिया।