फरीदाबाद: आईएमटी चौक स्थित ट्रैफिक पुलिस बूथ के अंदर निकला अजगर
फरीदाबाद में शनिवार सुबह आईएमटी चौक पर बने ट्रैफिक पुलिस बूथ के अंदर करीब 7 से 8 फुट लंबा अजगर घुस आया। सुबह ड्यूटी पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल कासिम ने सबसे पहले इस अजगर को देखा। उन्होंने बतायाज़ की तरह सुबह लगभग 7:30 बजे जब वे बूथ खोलव काई कर रहे थे, तो झाडू लगाते समय तख्त के नीचे कुछ हिलने-डुलने की आवाज़ आई।