डिंडौरी जिले के किसलपुरी से केवलारी सड़क मार्ग का संबंधित ठेकेदार के द्वारा खानापूर्ति करते हुए गुणवत्ता विहीन रिपेयरिंग कार्य किया गया जिससे जल्द ही सड़क खराब हो जाएगी जिसका वीडियो बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने सोशल मीडिया में रविवार शाम 6:00 से सोशल म वायरल किया।दरअसल सडक रिपेयरिंग में ना रोलिंग ना सफाई सीधे गिट्टी और डामर बिछा दी गई।