अमरवाड़ा: अमरवाड़ा नगर के बाईपास रोड पर झाड़ियां दे रहीं दुर्घटना को न्योता
बाईपास में शहर मैं आने वाली रोड पर क्रॉसिंग में लगी हुई झाड़ियां दे रही दुर्घटनाओं को आमंत्रण अमरवाड़ा। नगर के छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग न 547 में लगी हुई झाड़ियां दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही हैं क्योंकि बाईपास से अमरवाड़ा नगर के अंदर आने वाले सभी मार्गों में रोड के किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां लगी हुई है