सीआईए टू पुलिस टीम ने निंबरी गांव के अड्डे पर घागा कारोबारी दो संगे भाईयों व सुरवाईजर से मारपीट और गंभीर चोट मारने के दो आरोपियों को कोर्ट परिसर के पार्क से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान निंबरी गांव निवासी अजय उर्फ बूरा व बलराज उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक टूंटी व डंडा बरामद किया।