बाबा श्याम सेवा समिति पानीपत द्वारा प्राचीन श्री देवी मंदिर से चुलकाना धाम के लिए बस रावण की गई मुख्य अतिथि राजेंद्र सैनी ने नारियल फोड़कर बस करवाना किया समिति पदाधिकारी ने पका में पगड़ी पहनकर उन्हें सम्मानित किया समिति अध्यक्ष पवन कौशल ने बताया कि समिति द्वारा हर महीने श्याम भक्तों को बाबा के दर्शन के लिए बस भेजी जाती है