नाथनगर: नाथनगर में हुआ 72 प्रतिशत मतदान, महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के कुल 137 बूथों पर करीब 72 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। ग्रामीण और अल्पसंख्यक क्षेत्रों में मतदाताओं का जोश देखने लायक था।