दमोह: मिशन ग्रीन दमोह टीम ने आवरी नवमी पर जटाशंकर में 1000 पौधे मुफ्त बांटे
Damoh, Damoh | Oct 30, 2025 दमोह मिशन ग्रीन दमोह सीजन 10 के अंतर्गत आज गुरुवार सुबह 11 बजे से संयोजक सिद्दार्थ मलैया के नेतृत्व में आवरी नवमी के अवसर पर देव जटाशंकर मंदिर स्थित टीन शेड से निशुल्क पौधों का वितरण किया गया। टीम पिछले 10 वर्षों से निःशुल्क पौधे वितरित करते आ रही है। आज भी संस्था के सदस्यों द्वारा 1000 आंवला, आम, नींबू, गुलाब सहित विभिन्न किस्मों के पौधों का वितरण किया गया।