चौसा: चौसा में पांच दिवसीय दुर्गा मेला की तैयारी पूरी, प्रशासन अलर्ट, मेले की निगरानी में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
चौसा प्रखंड के वैष्णवी दुर्गा मंदिर सहित इलाके के अन्य दुर्गा मंदिरों में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट मूड में है। मधेपुरा प्रशासन द्वारा चौसा के विभिन्न दुर्गा मंदिरों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को प्रति नियुक्ति किया गया है।मेला में सजने लगी खाने पीने की स्टॉल एवं रंग-बिरंगे झूला, ड्रोन और सीसीटीवी की भी है व्यवस्था।